09 April, 2012

जिंदगी थम सी जाती है
हर शाम पैमाने के छूटते ही
की टटोलके देख लेता हूँ
साँसे अभी भीबाकी हैं

13 September, 2011

परिवर्तन की चाह

बड़ी विचित्र बात है,
लोगों में आज भी बची आग है
हर रोज़ उसी सिरहाने में
खाली पेट के बाल सोते हुए
समस्याओं को कोसते हुए भी
सड़क पर मसाल लेकर चलने की
बस एक परिवर्तन करने की चाह है
निराशावादी पूछते हैं कि
क्या बदल जाएगा ऐसी चाह से
मैं मुस्कुराता सोचता हूँ
लोगों के ज़ज़्बात ना घटे बस
दिन वो दूर नही
जब दिल्ली भी स्विट्ज़र्लॅंड बन जाएगा

10 May, 2011

My dead lover

Couldn't make you breathe again
I tried all I could
pumped air holding your face
But my love was dead long before

No no, you not my love
you just some fucking whore
She was caring,
all cares for my feelings
She is dead now, you're her wraith

She was tender, her love was tender
But she is breathing no more
So stop pretending you being her
Go away and find some other lord

My love I want you to breathe back
This wench just making life hell
I do wanna know reasons you are dead
But no point, after all you not breathing

08 May, 2011

या खुदा ये तू नही हो सकता

या खुदा ये तू नही हो सकता
बुझे दिल में तेरी शान नही होती
ये तो मेरे अरमानों का मकबरा है
यहा तू कभी नही बैठ सकता

ये तू नही, ना तेरे क़ायदे हो सकते
यहा तेरे इस बंदे का कतल हुआ है
जो मज़ार बनाया है उसके नाम का
तेरी शान वहाँ आने से कहाँ

ये ज़ुल्म ना कर आका मेरे उपर
इंसानो को समझ मेरी लब नही आई
पर तू तो इंसानियत की कदर कर
बस चला जा यहा से मेरी रूह ले कर

मजबूर होना जायुं मैं तुझे छोड़ने पर
मेरे मौला, ये बदनशिबी ईजाद ना कर
इश्क़ के बदले मुझे बर्बाद ना कर
मक़बरे पे मेरे कोई दरगाह ना बक्श

खो जाने दे मुझे गाळीचों में गुमनाम
मेरी मौत को कोई अफ़साना ना बना
इंसानियत की कद बढ़े ये तू नही चाहता
मैं तू नही, पर खुदा ये तू नही हो सकता

27 April, 2011

बापू की पार्टी और उन्ही की लाठी

मिला देश को बापू से
असीमित स्नेह और प्यार
पर विरासत में मिले उनसे
और दो अनोखे उपहार

एक वो ही पुरानी पार्टी छोडी
साथ मिली उनकी लाठी
कहा लगा देना सिर पे लाठी
गर भटके राह से ये पार्टी

ये कैसी अदृश्य लाठी थी
ना समझे पार्टी के ही लोग
सारा देश अचरज में रहा
किया सिर्फ़ अन्ना ने प्रयोग

सत्याग्रह की रह पकड़
चले अगर आज भी कोई
गोरे हो या काले अँगरेज़
झुकेगा उसके आगे हर कोई

29 March, 2011

पूनिया की शादी

उमंग में नवेता पुकारता गॉवो का चौकीदार
चिलम की चुस्की लेने हज़ाम की दूकान पहुँचा
पर धीरे धीरे कई उत्सुक लोगो की भीड़ जमी
चिलम सुलगा उसने एक ज़ोर की तान भरी

पर मुँह से धुएँ के साथ जो निकला
लोगों के अवाक चेहरों पे जा कर लगा
बड़ी खिलाड़ी थी अपनी पूनिया भी
ज़मींदार के डर से बात गले अटक गयी

और कहा कई मेडल जीते हैं पूनिया ने
चौकीदार लगा कुछ छुपा रहा है राज़
लोगों के समझ आ गयी कुछ है बात
चौकीदार को भी आया ये याद
पूनिया तो कभी कुछ खेलती ही नही

इतने लोगों की आँखें खुद पर टिकी देख
चौकीदार थोड़ा घबराया, आँखें नीची की
और काफ़ी सारे कस एक साथ लगाया
फिर यादों के धुंधले परत सॉफ करने लगा
पूनिया का सारा प्रसंग चोंक पे नंगा होने लगा

ज़मींदार की बेटी, जो बुजुर्गों के लिए थी मिसाल
उसके निकले कई नोंजावानों से प्यार के गाँठ,
उनमें से तीन के नाम चौकीदार को थे याद
रगरु के बाद घुसलू और जूज्जी उसके थे पात्र

पूनिया की पहली आँख रगरु से मिली थी
स्कूल में मिले थे दोनो, बेचारी बड़ी सीधी थी
नयी जवानी में दिमाग़ थोड़ी कम चली
पर रगरु के साथ सब जल्दी ख़त्म हुआ
अच्छी किस्मत थी, ज़यादा कुछ नही हुआ

अब थी घुसलू की बारी, आवारा और अय्याशी
फँस गयी उसकी जाल में अपनी पूनिया बेचारी
कॉलेज के नाम पे शहर जाना, घर देर से आना
ज़मींदार को अंदेशा लगा, इसमे कुछ काला है
और लगा दी पाबंदी, घर के बाहर नही जाना है

पर किस्मत तो घुसलू के साथ होती है
पूनिया तो बस उसकी टाइम पास होती है
भूस्की रानी अब उसे जो मिल गयी थी
कॉलेज फिर से नियमित चलने लगी थी

पूनिया को जब पता चला, लाख कोशिश की
पर घुसलू दिल दिमाग़ से नही निकला
कुछ महीने लगे, पर अंत में आँख खुली
मेले में घुसलू के साथ चिपकी भूस्की दिखी

सब कुछ बेचारा जूज्जी बरसों देखता रहा था
पूनिया के ठुकराने पर भी प्यार करता रहा
सच्चा प्यार शायद एक तरफ़ा ही होता है
ये तसल्ली कर प्यार में जलता रहता है

पूनिया ने ठान ली अब, हुआ बहुत प्रेम प्रसंग
शादी कही भी कर लेगी जो पिता की हो पसंद
पूनिया की शादी दीनानाथ मास्टर से होनी है
घुसलू की चाँदी, पर जूज्जी का प्यार धनी है

14 March, 2011

Tamarind Tree

Looked in to my watch
I knew, I gotta be late
Not moved a bit to rush
No energy to make up

Eyes kept watching
Traffic running around
Found myself standing
like dead man in the town

I wish you could see me
counting pebbles on road
'n flowers on every door
On my way to our alleyway

Musty me, lost and tired
giving you sense of pride
you were just so right
no you, just body no soul

That's the way you testified
Nice that you stayed alive
I had to leave for your smile
Only one could have survived

I am mute, though watching you
standing next to Tamarind tree
When you find earrings missing
Search on boughs in Spring